New Ad

क्लिनिकल स्किल के साथ कम्युनिकेशन स्किल होना जरूरी-डॉ.पुरी

केजीएमयू में लैंप लाइटिंग सेरेमनी आयोजित

0

लखनऊ। केजीएमयू में मंगलवार को नर्सिंग कालेज के बीएससी नर्सिंग व जीएनएम प्रथम बैच 2022 की लैम्प लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आश्रिता दास ,प्राचार्य ला मार्टिनियर गर्ल्स कालेज रही। उन्होंन कहा कि मेहनत का कोई शार्ट कट नहीं है , ईमानदारी व कड़ी मेहनत ही सफलता का एक मात्र विकल्प है । वहीं कुलपति ले.ज.डा. बिपिन पुरी ने कहा कि नर्सिंग पेशे को सफल बनाने के लिए क्लिनिकल स्किल के साथ साथ कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए जो काम बताया या सिखाया जाये वो काम ईमानदारी से करना है तथा मरीजों को हमेशा इज्जत देनी है। कार्यक्रम में प्रो. पुनीता माणिक,डीन,फैकल्टी आफ नर्सिंग व डा. रश्मी पी जान ने दीप प्रज्ज्वलित कर शपथ दिलाई। इस अवसर पर नर्सिंग छात्रों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवन यात्रा प्रस्तुत की और नर्सिंग में हुई प्रगति को प्रदर्शित किया। बीएससी व एमएससी नर्सिंग बैच से शीर्ष 3 छात्रो को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो विनीत शर्मा , सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार , अन्य कालेजों के प्राचार्य , विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , एनएचएम समन्वयक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.