New Ad

पत्रकार का अपडेट रहना बहुत जरूरी डा. बाला लखेन्द्र

0
सोनभद्र/दुद्धी : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) वाराणसी के तत्वावधान में सोनभद्र जनपद के दुद्धी में क्षेत्रीय पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से वार्तालाप का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 70 से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ उप जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ बाला लखेंद्र, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी, ब्लॉक विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, सीबीसी वाराणसी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डा.लालजी और पीआईबी, वाराणसी के मीडिया एवम् संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता लोकतंत्र की प्राण है। निर्भयता पूर्वक सच्ची व अच्छी पत्रकारिता करना आपका कर्तव्य है। आपकी रिपोर्ट सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने फेक न्यूज को देश के लिए बड़ा खतरा बताया और किसी भी खबर को पुष्टि कर छापने की सलाह दी। उन्होंने आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासी और महिला पत्रकार के होने की उपयोगिता की चर्चा की और सलाह दी कि ऐसे लोगों को पेशे में आने के लिए और प्रेरित करें।नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने अपने क्षेत्र में पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका की सराहना की। उन्होंने एक मंच पर विधायिका, कार्यपालिका और पत्रकारों को एकजुट करने के लिए पीआईबी को धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.