New Ad

केजीएमयू के ओपीडी में तीमारदारों को बैठना हुआ मुश्किल

0

 

ओपीडी में वीडियों बनाने पर पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता 

लखनऊ : राजधानी के केजीएमयू ओपीडी में बुधवार को तीमारदारों को वेटिगं हाल में बैठने को लेकर सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा बैठने से मना किये जाने पर वार्तालाप हो गयी जिसपर सिक्यूरिटी गार्ड उदंडता की हद क्रास करते हुए कहा चेयर पर बैठने नही दूंगा ।विवाद होते देख तरूण मित्र की टीम के द्वारा वीडियो बनाने पर वहीं मौजूद पुलिस कर्मी राहुल सिंह ने उल्टा धमकाने लगे कहा वीडियो क्यों बना रहे हो ऐसा करना है तो बाहर जाइए ।

 

पुलिसिया अदांज में पत्रकार पर ही दबाव बनाने लगे और वीडियो को लेकर चौकी प्रभारी को  लेकर दबाव बनाने का प्रयास किया गया ।जिसमें चौकी प्रभारी द्वारा दोनो पक्षो को शान्त किया गया ।तरूण मित्र की टीम के द्वारा परिचय दिये जाने के  बावजूद मौजूद पुलिस कर्मियों  द्वारा अभद्रता करना इससे क ई सारे सवाल जहन में  है ।जिसप्रकार से ड्युटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लोगों की सुरक्षा को लेकर क्या दिशा निर्देश दिये गये यह प्रत्यक्ष है कि वह किस तरह से अपनी ड्युटी के प्रति निष्ठावान है।केजीएमयू जैसे संस्थान में जहां मरीज इलाज के लिए  दूर-दूर से आते हो जिनकी इस संस्थान के प्रति उम्मीदें होती है कि यहां पर अच्छी सुविधा मिलेगी वहीं पर इस प्रकार सुरक्षा व्यवस्था हो तो मरीजों का निराश होना स्वाभाविक है ।इस मामले को लेकर सुधीर सिंह प्रवक्ता केजीएमयू से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ऐसा है तो निदंनीय है ,इस प्रकरण को लेकर ले.जनरल डा. विपिन पुरी से बात करूगां इस तरह से अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.