बांगरमऊ उन्नाव : दिल्ली लखनऊ रूट पर संचालित रोडवेज बस में शुक्रवार को एक प्रवासी मजदूर जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। बस के चालक-परिचालक ने बेहोशी की हालत में प्रवासी मजदूर को लखनऊ मार्ग स्थित ग्राम सुरसेनी के निकट फुटपाथ पर फेंक दिया और बस लेकर लखनऊ चले गए। प्रवासी मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है।
पड़ोसी थाना फतेहपुर 84 अंतर्गत ग्राम तालिबपुर रहली निवासी दुर्गा प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र गुलशन दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। बीते गुरुवार की शाम वह रोडवेज बस से अपने घर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में वह जहरखुरानी गिरोह के चंगुल में फंस गया। गिरोह ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। रोडवेज बस के चालक- परिचालक ने उसे लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम सुरसेनी के सामने फुटपाथ पर फेंक दिया और चलते बने। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से प्रवासी मजदूर को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने जेब में मिले कागजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक की हालत नाजुक देख कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।