प्रयागराज: लालापुर, समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश मे चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत विधान सभा बारा में जसरा ब्लॉक अंतर्गत बसहरा तरहार गांव में बुधवार को जन चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल के मुख्य अतिथि विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अजय भारती (मुन्ना) रहे….। विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधान सभा अध्यक्ष भागीरथी बिंद रहें।
चौपाल में वक्ताओं ने पूर्व में किये सपा सरकार के कार्यों का बखान किया और कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार ने नया कुछ नहीं किया है बल्कि सपा द्वारा प्रारंभ कराए गए कार्यों का उद्घाटन भर कर रही है। चौपाल की अध्यक्षता करते हुए बलबीर सिंह पटेल ने पार्टी के कार्यों को गिनाते हुए बखान किया। साथ ही कहा कि पिछड़े दलितों की पार्टी सपा है।
उनके लिए जो योजनाएं सपा सरकार द्वारा चलाई गई उसका असली लाभ उन्हें मिला। चौपाल में दलितों को मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया गया। कहा गया कि दलितों, अल्पसंख्यकों, छात्रों, मजदूरों को उपर लाने के लिए पूंजीपतियों की भाजपा सरकार को सत्ता से हटाना होगा। कार्यक्रम का संचालन लोहिया वाहिनी अध्यक्ष विजय बागी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में जोनल प्रभारी शिव शंकर सिंह, सेक्टर प्रभारी सत्यदेव सिंह, सुधाकर सिंह यादव, मानस यादव, शेर बहादुर यादव, राज कमल सिंह (अपना दल कमेरा वादी), बलवंत सिंह पटेल, अमर बहादुर पूर्व प्रधान, रामकैलाश, विजय शंकर आदिवासी, राजाबाबू,नत्थू यादव, ओम प्रकाश, हीरा लाल, विवेक यादव, श्याम सुंदर भारतीय, राजू चौधरी, कल्लू भारतीय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।