New Ad

जौहरा की संकुल स्तरीय बैठक खैराहसन में सम्पन्न

निपुण लक्ष्य को समय से पूरा करने को बनाया लक्ष्य

0 38

 

 

बहराइच। जनपद के विकास खंड चित्तौरा अंतर्गत ग्राम सभा खैराहसन के पूर्व माध्यमिक स्कूल में न्याय पंचायत जौहरा की संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया। मां सरस्वती के चित्र पर मालार्पण करके सरस्वती वंदना के साथ बैठक को प्रारम्भ किया गया।बैठक में संकुल जौहरा के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भागीदारी की।बैठक में सूर्यकमार पाण्डेय भूपेन्द्र श्रीवास्तव तथा अविनाश कुशवाहा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सूर्यकमार पाण्डेय और अवनीश ने कहा आप सभी निपुण भारत के लक्ष्य को समय से पूरा करने का लक्ष्य बना ले शासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के क्रम में अपने अपने विद्यालय का संचालन करते हुए शिक्षक डायरी लेसन प्लान तैय्यार करते हुए प्रतिदिन बच्चों को होमवर्क अवश्य देते रहे जिन विद्यालयों में पुस्तकालय और रीडिंग कार्नर नही है तत्काल तैय्यार करले।बैठक का समापन राष्ट्रगान के बाद किया गया।इस बैठक में गुलाम शब्बीर अदीला खान इशरत फात्मा ज्योतिका वर्मा सायका अंजुम अज़ीम फात्मा इसरार अहमद नूरूस्साब रिज़वान अहमद सहित जौहरा न्यायपंचायत के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.