New Ad

गणतंत्र दिवस: फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों ने किया कदम ताल

एसपी ने गणतंत्र दिवस की परेड के पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण

0

प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि, लेंगे मान-प्रणाम

बांदा। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। तैयारियों का जायजा लेते हुए रिहर्सल परेड में मामूली सुधार के लिए अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। परेड ग्राउंउ की समुचित साज-सज्जा व सफाई के लिए प्रतिसार निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी को भी निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शानदार होगा।
गणतंत्र दिवस का वृहद समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरशोर के साथ जारी हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में पहुंचकर गणतंत्र दिवस तैयारियों का जायजा लिया साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने परेड ग्राउंड में चल रही परेड की रिहर्सल का फुल ड्रेस न केवल अवलोकन किया, बल्कि खुली जीप में बैठकर खड़े होकर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रिहर्सल परेड का निरीक्षण भी किया। एसपी ने पूर्वाभ्यास के दौरान आने वाली कमियों को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सीओ व प्रतिसार निरीक्षक को परेड ग्राउंउ की समुचित साज-सज्जा व सफाई के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर आगंतुकों के बैठने आदि की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्रा ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया जा रहा है। परेड में कुल नौ टोलियां शामिल होंगी, जिनमें पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी गर्ल्स की टोलियां शामिल हैं। बताया कि परेड का मान प्रणाम मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद लेंगे। जबकि परेड कमांडर के रूप में क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद सभी टोलियों को कमांड करेंगे। रैतिक परेड में मुख्य आकर्षण का केंद्र जनपद की तकनीकी सेवाओं समेत सभी विशेष सेवाओं का प्रस्तुतिकरण और फायर सर्विस की ओर से परेड ग्राउंड में पानी की बौछार से बनाए जाने वाले तिरंगे की झलक होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.