New Ad

प्रताप नारायण मिश्र पुरस्कार से सम्मानित हुए जयंत

0 305

 

हैदरगढ़, बाराबंकी :  ओमप्रकाश जयंत को लखनऊ के राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश के वार्षिक पुरस्कार एवम सम्मान समारोह में शामिल हुए हैदरगढ़ क्षेत्र में जन्मे ग्राम बारा निवासी पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश जयंत को संस्थान द्वारा प्रताप नारायण मिश्र पुरस्कार (1 लाख) का सेवानिवृत्त के उपरांत कलामण्डपम सभागार, भात खंडे संगीत महाविद्यालय के सामने कैसर बाग लखनऊ में  मुंख्य अतिथि श्री महेश कुमार गुप्ता (अपर मुख्य सचिव लखनऊ के द्वारा उनकी हिंदी साहित्य की मौलिक प्रकाशित कृति चलो गाँवन की ओर (हिंदी गद्य) के लिए दिया  गया। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (राष्ट्रपति भारत सरकार) 1993 में प्राप्त श्री जयंत ने ग्रामीण परिवेश में अनेकों पत्रिकाओ को प्रकाशित कराया जिनमे बाल कथा गीत, टपका पानी, आओ मन बहलाये, नानी किहानी, भ्रष्टाचार कहाँ है,

गड़बड़जाला आदि रचनाए प्रकाशित है इनके अलावा लोकरंग (अवधी लोक साहित्य उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से नामित पुरस्कार 2013 से भी सम्मानित किया गया था।श्री जयंत के संपादन में जोधइया त्रय मासिकी-उप संपादक ,अवध ज्योति ,वैशवारा विशेषांक का संपादक के रूप में कार्य किया है,प्रकाशनाधीन रचनाए आऊँ आऊँ आऊँ और जयंटनाम है, अवधी भाषा विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.