प्रयागराज: यूपी बोर्ड2023 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हुआ जिसमे छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी। संगम नगरी प्रयागराज के गंगापार इलाके के नीबी कला झूंसी गांव निवासी कशिश द्विवेदी ने 10वीं मे लगभग 91% के साथ टॉप करते हुए जनपद मे अपना परचम लहराया। जिससे घर-परिवार व गांव मे ख़ुशी का माहौल है।
कशिश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कोचिंग डीपीएम क्लासेज के अध्यापकों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने माता-पिता व गुरुजनो को दिया है। बता दें कि कशिश द्विवेदी ने बातचीत के दौरान बताया कि उनका अगला लक्ष्य 12वीं मे इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर लगभग 95% के ऊपर अंक प्राप्त करने के बाद वह सिविल सेवा मे जाना चाहती हैं जो उनका बचपन से ही सपना है कि वह आगे चलकर अपने देश की सेवा करें।
कशिश के सफलता की इस पहली सीढ़ी से गांव मे भी काफ़ी ख़ुशनुमा माहौल रहा है। कशिश के पिता निशीथ द्विवेदी ने पूरे गांव मे मिठाइयाँ बांटी। डीपीएम क्लासेज के डायरेक्टर मनीष त्रिपाठी व संस्थापक देवेंद्र पटेल ने भी कशिश को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डायरेक्टर मनीष त्रिपाठी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हमारे संस्था का हर एक बच्चा अच्छे मुकाम को हासिल करें और अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ-साथ अपनी संस्था का भी नाम बढ़ाएं।