लखनऊ : ऑल फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिनिर्माणाधीन हर्ल कारखाने दो यूनियन की संयुक्त बैठक वी एस एस एंप्लाइज एसोसिएशन और खाद्य कारखाना विस्थापित किसान कल्याण समिति की संयुक्त बैठक कैंप कार्यालय राजेंद्र नगर में हुई। दोनों संघों का आरोप है कि हर्ल के जीएम वीके दीक्षित अपनी मनमानी कर रहे हैं और दिए आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर संगठन के सदस्यों ने सांसद रवि किशन शिव प्रताप शुक्ला एवं प्रवीण निषाद से मुलाकात भी की थी। लेकिन मामला सिफर रहा। इस बैठक में हर्ल में निर्माणाधीन खाद्य कारखाने में अपने पूर्व कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग की है
इस दौरान कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी त्रिपाठी ने बताया कि बीते वर्ष उन्होंने उर्वरक एवं रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा से संगठन के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में हुई बैठक में कर्मचारियों के बकाया भुगतान को देने का आश्वासन दिया था। इसके साथ ही उन्होंने फैक्ट्री बंद होने पर निकाले गए कर्मचारियों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने के लिए भी आश्वस्त किया था
उन्होंने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया था यदि कोई खाद्य कर खाना चालू किया जाता है तो उसे आने वाली आज से कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान किया जाएगा। इस बैठक में सचिव बेचन प्रसाद निषाद, अश्वनी पांडे, आरडी मिश्र, नागेश्वर गिरी, मोतीलाल, एनपी मिश्रा, रामप्यारे एवं किसान कल्याण समिति के सचिव राम यश एवं गुलाबचंद मौजूद रहे