New Ad

कानपुर जू में जंगल सफारी की हुई शुरुआत,लोगों ने उठाया लुत्फ

बाघ की दहाड़ ने किया रोमांचित

0

कानपुर। शहर के चिड़ियाघर में जंगल सफारी शनिवार से फिर दर्शकों के लिए खुल गया है। पिछले साल नौ फरवरी को इसका उद्घाटन किया गया था, लेकिन जुलाई में बारिश के दौरान जानवरों का खतरा बताकर दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि इस बार कुछ पाबंदियों के साथ खोला गया है।
जंगल सफारी का टिकट 100 रुपए रखा गया है। यहां पर शेर, मगरमच्छ, हिरन समेत कई देशी विदेशी पशु,पक्षी और जानवर देखने को मिलेंगे। जहां तक नजर जाती है हरियाली ही हरियाली दिखाई पड़ती है। नदी और झील यहां की सुन्दरता को बढ़ा रहे हैं। यहां पर तीन वाच टावर बनाए गए हैं। जहां से खड़े होकर यहां का नजारा लिया जा सकता है। चिड़ियाघर के निदेशक केके सिंह ने बताया कि यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। रंग बिरंगी पक्षियों को देखकर दर्शक रोमांचित दिखे।
शनिवार को सुबह धूप खिलने पर प्राणी उद्यान के जानवर भी मस्ती के मूड में दिखे। धूप में कोई करतब तो कोई मस्ती से दर्शकों को लुभा रहा था। बाघ की दहाड़ ने भी खूब रोमांचित किया। पशु चिकित्सक डॉ. नासिर बताते हैं कि धूप खिलने पर जानवर भी खुलकर खेलते हैं। वहीं दोपहर तीन बजे के करीब अचानक शीतलहर बढ़ने और बदली आने से लोग वापस बाहर निकलने लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.