लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और उत्तराखंड के लोकायुक्त रहे जस्टिस हैदर अब्बास रज़ा के निधन पर मौलाना जावेद हैदर जैदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जस्टिस रज़ा ने लखनऊ में अपने आवास पर शाम 7:30 बजे अंतिम सांस ली।
मौलाना जावेद हैदर जैदी ने कहा, जस्टिस हैदर अब्बास रज़ा साहब का निधन न्यायपालिका और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने न्यायिक कार्यकाल के दौरान निष्पक्षता, ईमानदारी और निष्ठा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके लोकायुक्त के कार्यकाल में भी उनका योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक रहा।
जस्टिस रज़ा पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लोहिया हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए. क्यू. जिलानी की देखरेख में किया जा रहा था। उनके निधन से पूरे न्यायिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मौलाना जावेद हैदर जैदी ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जस्टिस रज़ा साहब एक महान व्यक्तित्व थे, जिनकी कमी हमेशा खलेगी। उनका जीवन न्याय, सच्चाई और सेवा के आदर्शों का प्रतीक था।जस्टिस रज़ा के अंतिम संस्कार से संबंधित जानकारी उनके परिवार द्वारा जल्द साझा की जाएगी। उनके निधन पर कई गणमान्य व्यक्तियों और संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।