New Ad

बढौली गांव की महिलाओं को कैसरगंज की पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक

0

बहराइच : पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्रा के  मार्गदर्शन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन अपराजिता व मिशन शक्ति के तहत ग्राम  बढ़ौली में एक वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्रा ने गांव में अपराध न होने पाए तथा अपराध करके अपराधी भी न बचने पाए के बारे में बताते हुए आपातकालीन सेवाओं के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त हो सके के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरो के सम्बंध में कैसरगंज पुलिस द्वारा बनवाये गए पुलिस कार्ड वितरित को किया गया। साथ ही सरकार की ओर से जारी विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, गैस कनेक्शन, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आदि के बारे में जानकारी महिला वीट पुलिस अधिकारी कविता सिंह द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान निकहत, एवं थाना कैसरगंज के बीट पुलिस अधिकारी मनीष यादव, आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.