कुशीनगर: सलेमगढ़, रविवार को सेवरही विकास खंड के ग्राम पंचायत बहादुरपुर में सावन माह में परंपरागत ढंग से सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन घोड़े,हाथी, वाद्य यंत्रों से सजा एक हजार एक कन्याओं के साथ कलशयात्रा निकाली गई। जिससे जिधर से कलशयात्रा गुजरी वातावरण भक्तिमय हो गया। लगभग आधा दर्जन गांवों में भ्रमण करते हुए। पुनः बहादुरपुर स्थित छपरा ब्रह्म स्थान के पोखरे जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर कलशयात्रा समाप्त हुई। जहां उक्त जल से वैदिक मंत्रों के बीच यज्ञ प्रारंभ हुआ। .
उक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता के देखरेख में बहादुरपुर काली मंदिर से भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए कलशयात्रा निकाली गई।जो ग्राम कोल्हुआड़ी टोला,नैनुपहरु, सरेयाखुर्द,छत्तरपट्टी, सलेमगढ़ होते। पुनः बहादुरपुर गांव स्थित छपरा ब्रह्म स्थान के पोखरे में जल भरकर। यज्ञ स्थल पर कलशयात्रा का समापन हुआ। उक्त भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज रविवार से प्रारंभ होकर अगले शनिवार तक चलेगा।जो लगातार 73 वर्षों से ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों के सहयोग से लगातार प्रत्येक सावन में होता।यज्ञ समापन होते ही। चौबीस घंटे तक अष्टयाम शुरू हो कर काली मंदिर में सावनी पूजा के साथ समापन किया जाता है।
इस यज्ञ में प्रत्येक दिन दोपहर 12बजे से ढाई बजे तक बाबा धाम देवघर से आए कथा वाचक विपेन्द्रु महराज का प्रवचन होगा। उक्त भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में यजमान संजय शर्मा सपरिवार है। आयोजन समिति में ग्राम प्रधान सहित तारकेश्वर रावत,मृतुनंजय बैठा, गुड्डू कुशवाहा, गुड्डू यादव, संदीप शर्मा, अभिषेक रावत, धनंजय यादव, मुकेश कुशवाहा, गुड्डू पटेल आदि हजारों की भीड़ ने कलशयात्रा में भाग लिया।