New Ad

कल्याणी महिला समिति ने महिलाओं के लिए किया स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र का आरंभ

0 12

सोनभद्र/सिंगरौली बुधवार को नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में ब्लॉक बी क्षेत्र में मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं के लिए एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का आरम्भ किया गया है । इस केंद्र से प्रारम्भिक चरण में 25 महिलाएं जुड़ी हैं ।

केंद्र के उदघाटन के दौरान श्रीमती शहनाज़ गौरी ने कहा कि वर्तमान समय कि आपाधापी में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल जाते हैं । मोबाइल व अन्य संसाधनों तथा अनुचित खान पान के चलते हमारी शारीरिक क्षमता कम होती है कम उम्र में ही स्वास्थ्य संबंधी समस्यायेँ देखी जा रही हैं । उन्होंने कहा इस केंद्र की मदद से युवा पीढ़ी को पुरानी जीवन पद्धतियों से भी परिचित करवाने में मदद मिलेगी ।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एक अनूठा प्रयास है जिसकी मदद से महिला समिति मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं की जीवनशैली में बदलाव लाने का प्रयास करेगी । यहाँ पर विशेषज्ञ प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में व्यायाम और योग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.