New Ad

कल्याणी नदी का शुरू होगा जीर्णोद्वार

0 191

रामपुर भवानीपुर गाँव मे ड्रोन कमरे से सर्वे हुआ शुरू

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी :  सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में कल्याणी नदी का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होता देखकर उपजिलाधिकारी जिलाधिकारी के निर्देश पर सहादतगंज से गाजीपुर तक कल्याणी नदी का जीर्णोद्धार को लेकर कल्याणी नदी के क्षेत्र के लेखपाल ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधानों आदि के साथ बैठक करके चर्चा की। बेगम हबीबुल्लाह कक्ष में तहसीलदार अखिलेश सिंह के संयोजन में बैठक का आयोजन किया। सोमवार को सिरौलीगौसपुर क्षेत्र मे कल्याणी नदी को मनरेगा के द्वारा जीर्णोद्वार को लेकर बेगम हबीबुल्लाह कक्ष मे उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चैहान की अध्यक्षता मे ग्राम प्रधानों ग्राम सचिव व सहायक विकास अधिकारी आदि के साथ बैठक करके कल्याणी नदी के जीर्णोद्वार पर चर्चा की गयी। बताते चले कि तहसील सिरौलीलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम सआदतगंज रामपुर भवानीपुर औलियालालपुर सदेंवा तुरकानी किठूरी जलालपुर गाजीपुर तक कल्याणी नदी का मनरेगा योजना के अन्तर्गत मजदूरों के द्वारा नदी को दोनो साइड मे चैडीकरण करके बांध बनाकर नदी का जीर्णोद्वार कराने हेतु सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के प्रधान तकनीकी सहायक व ग्राम सचिव आदि के साथ बैठक करके प्राकलन तैयार करने आदि विषयक विचार विमर्श किया गया

साथ ही दनापुर झील के जीर्णोद्वार पर भी उपजिलाधिकारी ने चर्चा करते हुये उसे रमणीक बनाने विषयक बात कही जिसका भी मनरेगा के तहत जीर्णोद्वार करा कर क्षेत्र के गरीब मजदूरों को काम भी मुहैय्या होगा।बैठक मे खण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार एडीओ पंचायत अभय शुक्ला चन्द्रशेखर गुप्ता कुलदीप श्रीवास्तव सूरजलाल यादव उवैद किठूरी धर्मेन्द्र वर्मा हरिमोहन सक्सेना विष्णु वर्मा लवकुश वर्मा बीरेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी ने कल्याणी नदी का जीर्णोद्धार कराने के लिए रामपुर भवानीपुर गांव पहुंच कर ड्रोन कैमरे से सर्वे कराने का कार्य शुरू कर दिया है। सोमवार को उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चैहान के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने सहायक खंड विकास अधिकारी अभय शुक्ला आदि के साथ विकासखंड सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के रामपुर भवानीपुर गांव पहुंच कर ड्रोन कैमरे से नदी का सर्वे का कार्य शुरू किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.