New Ad

Kanpur Breaking News

मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रहा संक्रमण का स्रोत, कई डॉक्टर और छात्र आए हैं पॉजिटिव लखनऊ से कानपुर वोट डालने आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत लॉकडाउन की आशंका पर पलायन: प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए चलीं 13 ट्रेनें पढ़ें पूरी जानकारी   महोबा में चुनाव से एक दिन पहले प्रधान प्रत्याशी की मौत मतदान स्थगित

0

मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रहा संक्रमण का स्रोत, कई डॉक्टर और छात्र आए हैं पॉजिटिव

कानपुर  : में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इन्हें संक्रमण कहां से मिला है? वह स्रोत पता नहीं लग पा रहा है। इस वजह से सारे चिकित्सा शिक्षक अपनी कोविड जांच करा रहे हैं। इसके साथ ही स्रोत का पता लगाया जा रहा है। अगर संक्रमण की ट्रेसिंग न हुई तो डॉक्टरों का संक्रमण रोगियों के इलाज में मुसीबत बढ़ा सकता है। इसके अलावा उर्सला में भर्ती रोगी भी संक्रमित निकल रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल, उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ज्योति सक्सेना, जूनियर डॉक्टर और कई मेडिकल छात्र कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

ये सभी डॉक्टर पीपीई किट पहनकर पूरी सुरक्षा के साथ अस्पतालों के वार्ड में जाते हैं। इनमें से कुछ पॉजिटिव हो गए और उनके साथ रहने वाले अधिकारी निगेटिव हैं। शुरुआती जांच से जाहिर हो रहा है कि जिस मीटिंग को स्रोत माना जा रहा था, वहां से उन्हें संक्रमण नहीं मिला। अगर होता तो और भी चपेट में आते। प्राचार्य डॉ. कमल का कहना है कि पता ही नहीं लगा कि कहां से संक्रमण मिला। हालांकि वे न्यूरो साइंसेज कोविड हॉस्पिटल का बराबर राउंड लेते रहे हैं। उर्सला के सीएमएस डॉ. अनिल निगम ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

लखनऊ से कानपुर वोट डालने रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

कानपुर : पंचायत चुनाव में वोट करने लखनऊ से कानपुर बाइक से आ रहे हरिओम पांडेय उर्फ गोलू (22) निवासी कुकरादेव बिठूर को मियागंज चौराहा उन्नाव में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हरिओम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता कृष्णकान्त शुक्ला ने बताया कि हरिओम लखनऊ में अपने मामा पप्पू के शोरूम की देखरेख करता था। वही घर का सारा खर्च चलाता था। बुधवार देर शाम को पंचायत चुनाव में वोट देने के लिए बाइक से लखनऊ से निकला था।

मियागंज उन्नाव में हादसा होने की जानकारी मिली। जानकारी होने पर छोटी बहन पूर्णिमा और मां रीता बेसुध हो गईं। हरिओम की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। गुरुवार सुबह हरिओम का शव गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया।

लॉकडाउन की आशंका पर पलायन: प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए चलीं 13 ट्रेनें पढ़ें पूरी जानकारी

कानपुर : लॉकडाउन की आशंका के बीच गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों के प्रवासी कामगारों के पलायन करने का सिलसिला जारी है। ऐसे में रेलवे ने जो ट्रेनें चलाई हैं, वह कम पड़ने लगी हैं। लोग रिजर्व श्रेणी के कोच में भी बिना रिजर्वेशन के आ रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है कि टीटीई भी टिकट चेकिंग करने नहीं आ रहे हैं। फिर से रेलवे ने इन शहरों के यात्रियों के लिए 13 और ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें रिजर्वेशन कराया जा सकता है।

ये ट्रेनें हुईं शुरू 

ट्रेन नंबर 09501 ओखा से 16, 23 और 30 अप्रैल को हर शुक्रवार सुबह 11:40 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल यह ट्रेन शनिवार शाम 7:05 बजे पहुंचेगी। लखनऊ होकर सोमवार सुबह 6:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी से हर सोमवार 19, 26 अप्रैल और तीन मई को रात 8:40 बजे चलेगी। बुधवार सुबह 6:10 बजे कानपुर सेंट्रल और और गुरुवार दोपहर दो बजे ओखा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर  01169 मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन से 13 अप्रैल मंगलवार को रात पौने 12 बजे छूटेगी। गुरुवार को रात 1:20 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 12 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01170 दानापुर से 15 अप्रैल गुरुवार को रात पौने 12 बजे छूटेगी। कानपुर सेंट्रल पर अगली सुबह 10:25 बजे और तीसरे दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे मुंबई पहुंचेगी।  ट्रेन नंबर 01441 पुणे से 21 और 28 अप्रैल बुधवार को रात साढ़े नौ बजे छूटेगी। गुरुवार रात 8:35 बजे कानपुर सेंट्रल और लखनऊ देर रात 12:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01442 लखनऊ से 16, 23 और 30 अप्रैल शुक्रवार को सुबह चार बजे छूटेगी। कानपुर सेंट्रल सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी और शनिवार सुबह 5:10 बजे पुणे पहुंचेगी।

महोबा में चुनाव से एक दिन पहले प्रधान प्रत्याशी की मौत मतदान स्थगित

 

महोबा जिले में विकासखंड कबरई की ग्राम पंचायत बरबई के प्रधान पद के प्रत्याशी कैलाश राही की बीमारी के चलते मंगलवार की रात मौत हो गई। प्रत्याशी के निधन से इस ग्राम पंचायत में 15 अप्रैल को होने वाला प्रधान पद का मतदान स्थगित कर दिया गया है।

ग्राम पंचायत बरबई में प्रधान पद के 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। प्रधान पद के प्रत्याशी कैलाश राही की आठ अप्रैल को अचानक पेट में दर्द होने पर हालत बिगड़ गई थी। कानपुर में उनका इलाज हो रहा था। पांच दिन तक बीमारी से जंग लड़ने के बाद मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई।

बुधवार को परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार किया। कैलाश राही की मौत से पत्नी मायादेवी, तीन बेटियों रीतू, आरती व पूनम और बेटा मनीष का रो-रोकर हाल बेहाल है। पत्नी ने बताया कि इसी वर्ष बड़ी बेटी रीतू की शादी होनी थी।  जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रधान पद के प्रत्याशी कैलाश राही की मौत से इस ग्राम पंचायत में बुधवार को प्रधान पद का होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है। मामले की सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी गई है। जल्द ही अगली तिथि तय की जाएगी। वहीं, मतदान स्थगित होने से चुनाव में पैसा खर्च कर चुके प्रधान पद के अन्य प्रत्याशियों में मायूसी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.