कमजोर इमारतों की मरम्मत करेगा मेट्रो
कानपुर : में चुन्नीगंज से नयागंज के बीच प्रस्तावित मेट्रो टनल के दोनों ओर कमजोर इमारतों की मरम्मत मेट्रो करेगा। इसके लिए सोमवार को सर्वे किया गया। चार किमी लंबे भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर (अंडरग्राउंड- प्रथम) का निर्माण होना है। बताया कि प्रस्तावित मेट्रो टनल के दोनों ओर लगभग 50-50 मीटर के दायरे में आने वाली इमारतों की मौजूदा स्थिति की जांच होगी। ताकि निर्माण से आसपास की किसी भी कमजोर इमारत को क्षति पहुंचने की आशंका न हो। कमजोर मिलने वाली इमारत की मरम्मत की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, सर्वे में निजी तौर पर खुदवाए गए बोरवेल की जानकारी भी जुटाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर बोरवेल को शिफ्ट कर दिया जाएगा। मरम्मत और शिफ्टिंग के काम में परिसंपत्ति के मालिक की सहमति आवश्यक है। इसपर होने वाला खर्च उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड वहन करेगा। मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान टनल बोरिंग मशीन चलने पर लगभग 10 मीटर आगे तक, टनल के दोनों तरफ 50-50 मीटर के दायरे में आने वाली सर्वे में चिह्नित इमारतों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। यह जानकारी यूपीएमआरसी के पीआरओ ने दी।
दफ्तर में लटका मिला गोदाम प्रभारी का शव
कानपुर : जालौन जिले के कुठौंद में एफसीआई गोदाम प्रभारी का शव संदिग्ध हालात में उनके ही दफ्तर में लटका मिला। शव का एक पैर मुड़ा हुआ मेज पर था और दूसरा मेज के नीचे। मामला गंभीर देख पुलिस फोर्स, फॉरेंसिक टीम और एसडीएम जालौन मौके पर पहुच गए। इंस्पेक्टर अरुण तिवारी का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार सुबह गोदाम प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा (50) का शव उनके ही दफ्तर पर चादर के सहारे पंखे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक सुनील कानपुर के रतन लाल नगर के रहने वाले थे। मामला लग तो सुसाइड का ही रहा लेकिन बिना परिजनों से बात किए कुछ कहना जल्दबाजी होगी। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सुनील के पास कुठौंद के अलावा रामपुरा गोदाम का भी चार्ज था। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।
आईआईटी डॉक्टरों को बनाएगा मेडिकल एक्सपर्ट
कानपुर : आईआईटी में तैयार हो रहे मेडिकल कॉलेज में पहले चरण में डॉक्टरों को मेडिकल एक्सपर्ट बनाया जाएगा ताकि देश में सुपर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सके। इसके अगले सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। आईआईटी देश का पहला ऐसा संस्थान होगा जहां पर तकनीकी के साथ मेडिकल की भी पढ़ाई होगी। 22 एकड़ में बन रहे मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी बनेगा। यहां पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी होगा। पहले चरण में संस्थान कार्डियोलॉजी कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी, मेडिकल और सर्जिकल गेस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी और ऑन्कोलॉजी जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की शुरुआत करेगा।
तकनीकी सपोर्ट के साथ मेडिकल क्षेत्र में नए शोध किए जाएंगे। संस्थान के उप निदेशक डॉ. एस गणेश ने बताया कि मेडिकल डिवीजन की शुरुआत आईआईटी में संचालित बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग को अतिरिक्त प्रोत्साहन देगी। उन्होंने बताया कि अगले साल से मेडिकल कॉलेज शुरू होने की उम्मीद है। पूर्व छात्रों ने मेडिकल कॉलेज समेत अन्य जरूरतों के लिए संस्थान को 20 करोड़ रुपये गुरुदक्षिणा देने का प्रस्ताव रखा है। पूर्व छात्रों के लिए सहयोग से संस्थान में बन रहे अस्पताल को और भी हाईटेक किया जाएगा।
सपा एमएलसी कमलेश पाठक की संपत्ति कुर्क करने के आदेश
औरैया : के सपा एमएलसी कमलेश पाठक व उनके भाइयों की कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद की तकरीबन 40 बीघा जमीन कुर्क होगी। इस जमीन की कीमत कई करोड़ रुपये बताई जा रही है। सपा एमएलसी व उनके भाइयों ने यह जमीन अवैध तरीके से हथियाई है। डीएम औरैया ने कुर्क करने का आदेश जारी कर कानपुर देहात के डीएम को रिसीवर नियुक्त करने के लिए पत्र भेजा है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक औरैया की रिपोर्ट पर दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त सपा एमएलसी कमलेश पाठक, उनके भाई संतोष पाठक व रामू पाठक की रसूलाबाद की 40 बीघा जमीन कुर्क कराने के आदेश दिए है। डीएम ने बताया कि एमएलसी कमलेश पाठक उनके भाई संतोष पाठक व रामू पाठक ने यह जमीन रसूलाबाद निवासी गोवर्द्धन लाल के फर्जी वारिस सगे भांजे बनकर अपने नाम दर्ज कराई थी। सपा एमएलसी और उनके भाई औरैया में अधिवक्ता व उनकी बहन की हत्या के मामले में आगरा जेल में निरुद्ध हैं। इससे पहले भी इन्हें भूमाफिया घोषित कर विद्यालय व अन्य संपत्ति ढहाई जा चुकी है।