पीड़ित परिजनों को सरकार देगी 5 लाख की आर्थिक मदद
लखनऊ : कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर में अपहृत युवक की हत्या पर शोक जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही आला अधिकारियों को इस मामले में पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।
बता दें कि 13 जुलाई को अगवा किए गए भोगनीपुर के बृजेश पाल का शव मंगलवार शाम कान्हाखेड़ा के एक सूखे कुएं से बरामद किया गया। अपहरणकर्ताओं ने बृजेश के परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी थी। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी थी। लेकिन स्थानीय पुलिस ने लगातार लापरवाही बरती। 28 जुलाई को बृजेश पाल का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद से बृजेश के पिता, भाई, मां व बहन सभी का रो-रोकर बुरा हाल है