कानपुर : पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े सट्टेबाजी गिरोह के भंडाफोड़ करने का दावा किया है। काकादेव और कल्याणपुर में पुलिस ने एक साथ छापेमारी कर सात को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 38.70 लाख रुपए, पर्चियां, रजिस्टर मिले हैं। यह गिरोह सेंसेक्स के अलावा विदेशी शेयर बाजारों की क्लोजिंग वैल्यू पर सट्टा लगवाता था। गिरोह ने नीट एग्जाम होंगे कि नहीं इस पर भी बड़ा सट्टा लगवाया था। गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है।
एसपी पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार और एसपी साउथ दीपक भूकर ने अपनी टीम बनाकर विजयनगर सब्जी मंडी और केशवपुरम में एक साथ छापेमारी की। यहां से सात सटोरियों के पास से 38.70 लाख रुपए, 10 मोबाइल फोन, 26 ताश की गड्ढियां और दो दर्जन से अधिक रजिस्टर और पर्चियां बरामद हुईं। आईजी रेंज ने गुडवर्क करने वाली टीम को इनाम की घोषणा की है।
कौन हुए गिरफ्तार
विजय नगर सब्जी मंडी निवासी सागर सोनी, आर्य समाज पार्क विजय नगर के संजय, विजय नगर के अभिषेक, अनिल, केशव नगर के पिंटू, अंबेडकर नगर निवासी शैलू, शास्त्री नगर निवासी रोहित को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी केशवपुरम निवासी संतोष सोनी फरार है।
पूरे दिन में छह बार लगता है सट्टा
आरोपितो ने पुलिस को बताया कि एनएसई के अलावा हांगकांग, डी जोंस, एनवाईएसई (न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज) पर सट्टा खिलवाते थे। मार्केट बंद होने पर आखिर जो फिगर आती थी उसमें दशमलव के बाद के दो नम्बरों पर सट्टा खिलवाते थे। नेशनल मार्केट के बंद होने के समय पर पर्चियां खुलती थी। इस सट्टे में यह इनर नम्बर का एक डिजिट मैच होने पर दस पर 90 रुपए और दोनों फिगर मैच होने पर 10 पर 750 रुपए दिया जाता था। अंदर के नम्बर मैच होने पर 10 रुपए 1500 रुपए तक दिया जाता था।
नीट की परीक्षा पर बड़ा सट्टा
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि नीट की परीक्षा में वर्तमान में बड़ा सट्टा लगाया गया था। परीक्षा होने पर दस पर 50 रुपए और न होने पर दस के 60 रुपए का भाव लगा हुआ था। पूरे शहर से लोगों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा फंसा रखे थे
काकादेव पुलिसकर्मियों की होगी गोपनीय जांच
38 लाख रुपए का सट्टा और उससे पहले काकादेव क्षेत्र में एक करोड़ रुपए का मादक पदार्थ पकड़े जाने से काकादेव थाने की पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पूर्व एसओ की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पूर्व एसओ समेत थाने के अन्य कर्मियों की गोपनीय जांच कराई जाएगी।
सरगना के कल्याणपुर में आधा दर्जन मकान
फरार सरगना संतोष सोनी का कल्याणपुर में आधा दर्जन मकान है। इन घरों को उसने जुए के अड्डे में तब्दील कर रखा था। पुलिस द्वारा बरामद किए गए 38 लाख रुपए एक दिन की कमाई है। पुलिस संतोष की सम्पत्ति का भी आंकलन कर रही है। पकड़ा गया सागर सोनी सरगना का पार्टनर है।
क्या बोले अधिकारी
पिछले कई दिनों से काकादेव और कल्याणपुर में जुआ और सट्टा चलने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इस पर टीमों को लगवाकर कार्रवाई कराई गई। पुलिस इस मामले में अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है। – डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, डीआईजी
Citizen Voice, a Hindi Daily Newspaper brings the Latest & Breaking News actively. Read Latest News with powerful Headlines today from India & Around the World on Sports, Business , Health & Fitness , Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions and many more categories
from leading columnists.