बहराइच : शुभ नवरात्रि अन्तर्गत दुर्गा अष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के सरकारी आवास पर कन्या भोज कार्यक्रम आयोजित हुआ। कन्याभोज में शामिल कम्पोजिट विद्यालय यादवपुर की कक्षा 01 की छात्रा राधा, सुभांशी, प्रिंशी व खुशी तथा कक्षा 02 की छात्रा साक्षी, इशिता, प्रज्ञा, महक, नेहा व वर्तिका को डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सपना रानी सिंह व पुत्री आस्था सिंह द्वारा श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर अंगवस्त्र व दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर नवरात्रि की थीम पर सतरंगी रंगोली भी बनाई गई थी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गेंदघर मैदान में आयोजित हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम में गुड़िया चाहे न लाना, पापा जल्दी आ जाना’’ गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को कन्या भोज कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।
कन्याभोज के अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि शक्ति उपासना के इस पर्व पर कन्याओं का सम्मान सबसे बड़ी आराधना है। आज की कन्याएं शक्तिपुंज बनकर देश, प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन कर रहीं है और विकास में अपना महान योगदान दे रही है। यह गर्व और गौरव की बात है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा, विद्यालय के प्रधान अध्यापक राजेश पाण्डेय, सहायक अध्यापक श्रीमती वर्तिका मिश्रा, शिक्षामित्र सरोज कुमारी व हीरा लाल मौजूद रहे।