New Ad

करवाचौथ : लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लगाने वालों की होगी कोरोना टेस्ट , आज लिए जाएंगे नमूने

0

 

लखनऊ : करवाचौथ के मद्देनजर मेंहदी लगाने वालों की कोरोना जांच कराई जाएगी। मंगलवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों से नमूने लिए जाएंगे। एंटीजेंन और आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने एकत्र किए जाएंगे। महिलाओं को संक्रमण से बचाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। बुधवार को करवा चौथ है। इस दिन काफी महिलाएं बाजार में मेंहदी लगवाने आती हैं। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मेंहदी लगाने वालों की जांच कराई जाएगी। सुबह नमूने लिए जाएंगे। एंटीजेन जांच रिपोर्ट तुरंत मेंहदी लगाने वालों को मुहैया करा दी जाएगी

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक 29 अक्तूबर से विशेष अभियान चल रहा है। इस अभियान में ज्यादा व्यक्तियों के सम्पर्क में रहने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्यूटी पॉलर्र वालों की जांच कराई जा चुकी है। अब फुटपाथ पर मेंहदी लगाने वालों की जांच कराई जाएगी। इंदिरानगर स्थित भूतनाथ, हजरतगंज, अमीनाबाद, गोमतीनगर, आशियाना, आलमबाग समेत दूसरे इलाकों में जांच के लिए टीमे लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि तीन नवम्बर को शॉपिंग मॉल के सुरक्षाकर्मियों और चार को वाहनों की दुकानों, इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाली दुकानों में जाकर कोरोना नमूने लिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.