कानपुर : शहर की नामी शाँप काशी ज्वैलर्स की पार्टनर एवं क्रिएटिव हेड डॉ.देविका कपूर ने नया ब्रांड एवरी डे लग्जरी लांच किया है। यह काशी ज्वैलर्स का नया ब्रांड है साथ ही इसे युवतियों एवं महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
जो महिलायें केवल शादी एवं विशेष कार्यक्रमों के लिए ही नहीं बल्कि फैशनेबल तरीके से भी आभूषण पहनना पसंद करती है तो वे काशी ज्वैलर्स के यहां आकर अपनी इच्छानुसार फैशनेबल आभूषण ले सकती है। एवरी डे लग्जरी ब्रांड आधुनिक भारतीय थीम के साथ फ्रेंच तथा इटली डिजाइन से प्रेरित है। सभी आभूषण सौ प्रतिशत हाँल मार्क सोने और कीमती हीरे तथा रंग रत्न से बने होते है। लोकप्रिय डिजाइन &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8220;जोल डी विवरे&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221; कान की बाली और कंगन का एवरी डे लग्जरी कलेक्शन है।