New Ad

कटियारी की बहू ने चिकित्सा अधिकारी बन कर किया नाम रोशन

परिवार से लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल

0

हरपालपुर,हरदोई। कटियारी क्षेत्र के खसौरा गांव की एक बहू का यूपीपीएससी परीक्षा में 187 वी रैंक से पास कर चिकित्सा अधिकारी के रूप में चयन हुआ है।खसौरा गांव निवासी व्यापार मंडल हरपालपुर के अध्यक्ष अनिल सक्सेना की अनुज वधू मुक्ति मानकी मीता सिंह पत्नी अश्विनी कुमार सक्सेना की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृह नगर बिजनौर में हुई। इसके बाद बीएएमएस यूजी की परीक्षा ललित हरी आयुर्वैदिक कॉलेज पीलीभीत में पास करने के बाद एमडी की परीक्षा एनआईए जयपुर से पास की।वर्तमान में वह आईटीआरए जामनगर गुजरात में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत होने के साथ इसी कॉलेज से पीएचडी कर रही हैं। उनके पति अश्विनी कुमार भी प्राइम प्री मेडिकल इंस्टिट्यूट जामनगर गुजरात में प्रवक्ता पद पर तैनात हैं। उनकी इस सफलता पर परिवार समेत पूरे गांव में जश्न का माहौल है। मुक्ति मानकी मीता सिंह का लगाव अपनी कर्मभूमि से होने के कारण वह असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदभार संभालने की तैयारी कर रही हैं। वही उनके कमलेश सक्सेना,राजेश सक्सेना ,मिथिलेश सक्सेना आदि लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.