New Ad

कावड़ यात्रियों के साथ हो शालीनता से व्यवहार मंडलायुक्त

श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मण्डलायुक्त व आईजी ने डीएम व एसपी के साथ तामेश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

0 52

 

संतकबीरनगर। सोमवार को मंडलायुक्त बस्ती मंडल  गोविन्द राजू एनएस व पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती  आर.के.भारद्वार द्वारा जनपद में कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल  व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार  की उपस्थिति में कावड यात्रा / श्रावण मास में जनपद स्थित शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में लगे समस्त पुलिस बल का निरीक्षण किया । तत्पश्चात भगवान शिव को जालभिषेक कर जनपद के शांति एवं समृद्धि की कामना की  । एसपी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरे कांवड़ ड्यूटी के दौरान उनका व्यवहार उच्च कोटि रखने और कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकता, निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये । साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कावड कन्ट्रोल रूम को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए। कावंड यात्रियो के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी हर सम्भव मद्द के लिये तथा यातायात डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्रा, क्षेत्राधिकारी धनघटा  रामप्रकाश, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  विजय नरायण प्रसाद सहित पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.