New Ad

कावड़ियों ने लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर किया विशाल भण्डारे का आयोजन

0

हसनगंज,उन्नाव: विकास खण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत जिन्दासपुर से एक दर्जन से अधिक कावड़ियों ने हर वर्ष की भांति इस बार भी ग्राम सभा से 4 मार्च को बिठूर से गंगा जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए निकल पड़े और बम भोले हर हर महादेव का जय घोष करते हुए 6 मार्च सुबह लोधेश्वर महादेव पहुँचकर जलाभिषेक किया उसके बाद 8 मार्च को गांव वापस आकर तपेश्वर महादेव बाबा के प्रांगण में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन कराकर सभी शिव भक्तों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया गांव की कन्याओं को प्रसाद वितरित कर शुभारंभ किया।पैदल कावड़ ले जाने वालो में महंत रामसिंह,खजांची गुड्डू चैरसिया,चैकीदार अंकित चैरसिया ,दीपेन्द्र सिंह, सतीश, सर्वेश, रामविलास सिंह,सरवन चैरसिया,सुरजीत सिंह, रंजीत सिंह, कुलदीप, आशीष,पवन, बाबू, अरुण, शिवम,मनीष आदि शिव भक्त मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.