जुनून हो तो कुछ मुश्किल नहीं ऑल इंडिया टॉपर कविता
प्रयागराज की कविता बनी ऑल इंडिया टॉपर
सूरज सिंह को मिली ऑल इंडिया 12वीं रैंक
प्रयागराज : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से अखिल भारतीय जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2018 के फाइनल घोषित परिणाम में कविता त्रिपाठी ने ऑल इंडिया टॉप करके प्रयागराज को गौरवान्वित किया है गोविंदपुर के कैलाशपुरी की रहने वाली मेधावी कविता त्रिपाठी में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। कविता त्रिपाठी के पिता दिनेश चंद्र त्रिपाठी सिंचाई विभाग में क्लर्क है जबकि मां राजकुमारी त्रिपाठी ग्रहणी है उसकी बहन सविता त्रिपाठी भी पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत है बता दें इसके पूर्व कविता त्रिपाठी ने आरआरबी जेई तथा यू पी आर वी एन एल जेई में भी सफलता हासिल कर चुकी है।
कविता अपनी सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स और एक्सीलेंट विजन टेक्निकल एकेडमी के गुरुजनों को देती है। कविता का मानना है कि यदि सच्ची लगन से अनवरत प्रयास किया जाए तो सफलता मुश्किल नहीं।कविता त्रिपाठी ने कहा कि यही भर्ती परीक्षा की तैयारी में टेक्निकल विषयों के साथ-साथ नॉनटेक्निकल विषयों पर विद्यार्थियों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है बता दे एसएससी जेई की भर्ती परीक्षा में डिप्लोमा ,बी टेक ,एमटेक योग्यता रखने वाले लाखों विद्यार्थी प्रतिवर्ष प्रतिभाग करते हैं।
कविता नहीं इस कठिन परीक्षा में लाखों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रयागराज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया l अपनी बड़ी कामयाबी के पीछे नवीन ,अरहम सिद्दीक, रविशंकर तथा अमरीश श्रीवास्तव, पारुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन को धन्यवाद देती है, एक्सीलेंट विजन टेक्निकल एकेडमी के सूरज सिंह ने 12वीं रैंक, अश्विनी कुमार ने 123 रैंक सत्येंद्र कुमार ने 199 रैंक, पदुमन पांडे ने 303 कपिल कुमार ने 627 तथा सौरभ मिश्रा ने 1492 रैंक हासिल की है