
नवाबगंज,उन्नाव : कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान चैपाल आयोजन किया गया ,ब्लॉक स्तरीय लोगों को बुलाकर किसानों के हित के बारे में समझाते व काले कानून के विरोध में निशाना साधते हुए कांग्रेश प्रभारी सचिव बोले काले कानून का विरोध करेंगे किसानों द्वारा काले कानून का विरोध सही किया जा रहा, जो यह कानून है भाजपा के लोग ही समझ रहे हैं, बाकी किसी को समझ में नहीं आ रहा व कांग्रेस सरोज भारती सचिव प्रभारी नवाबगंज उन्नाव ने कहा भाजपा का यह कानून नया नमूना है,
इन्होंने पहले ही काले कानून का एक स्टोरेज बना रखा था, पत्रकार के पूछने पर असोहा कांड को लेकर विपक्षी दल पार्टी को निशाना साधते हुए असोहा कांड एक तरफा हाथरस हत्याकांड की तरह ही हो गया, मणिकांत सिंह रावत व नवाबगंज के सभी पदाधिकारी रहे उपस्थित।