New Ad

मकर संक्रांति पर सजी पतंग व मांझे की दुकानें, खरीददारी हुई तेज

पतंग कारोबार पर भी छाया महंगाई का साया

0

बांदा। मकर संक्रांति यानी खिचड़ी का पर्व अब केवल एक दिन बचा है। इसको लेकर लोगों ने खरीदारी तेज कर दी है। ऐसे में बाजार में पतंग और मांझे की भी दुकानें सज गई हैं। पतंग की दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते नजर आ रही हैं। इंटरनेट के दौर में जब पुराने पारंपरिक खेल विलुप्त होते जा रहे हैं, वहीं पतंगबाजी का शौक युवाओं में आज भी उसी तरह हावी है।
मकर संक्रांति पर ज्यादातर लोग पतंगबाजी करते हैं। कई दिनों पूर्व ही वे मंझा और पतंग की खरीदारी करने लगते हैं। वर्तमान में महंगाई का असर पतंग पर भी देखने को मिल रहा है। पतंग कारोबारी सुधीर गुप्ता, राजेंद्र साहू, मुजीब खां, राकेश कुमार का कहना है कि बीते साल जो पतंग पांच रुपये की बिकती थी आज उसका दाम दोगुना बढ़ गया है। बाजार में तीन लेकर बीस रुपये तक के पतंग बिक रहे हैं। जिसे लोग बड़े चाव से खरीद भी रहे हैं। मकर संक्रांति को लेकर पतंग बनाने वाले कारीगरों ने कुछ खास पतंग को भी बनाया है। एक तरफ जहां पतंग पर महंगाई का साया है वहीं लोग पतंगों की जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। इससे दुकानदारों को भी इस पर्व पर अच्छी आमदनी हो रही है। इंटरनेट के दौर में जब पुराने पारंपरिक खेल विलुप्त होते जा रहे हैं, वहीं पतंगबाजी का शौक युवाओं में आज भी उसी तरह हावी है। मकर संक्रांति के त्योहार पर पतंगबाजी का रिवाज अब भी कम नहीं हुआ है। इस दिन युवाओं के साथ बड़े-बूढ़े भी छतों से पतंगबाजी का जमकर आनंद लेते हैं। अब तो बालिकाओं को भी यह शौक लग गया है, लेकिन पतंगबाजी का मजा तभी आता है, जब आपस में इन्हें लड़ाया जाए।
इनसेट
चाइनीज मांझे ने किरकिरा किया पतंगबाजी का मजा
पतंगबाजी में सबसे अहम मांझा होता है। यह वह डोर होती है जो सालों से पतंग काटने के काम आ रही है, लेकिन अब चाइनीज मांझे ने इसकी पहचान कम कर दी है। कई सालों से यहां बरेली मांझा लोगों के दिलों पर राज करता रहा है। अलग-अलग रंगों में डोर से बने माझें लोगों की पहली पसंद रहा। लेकिन चाइनीज मांझा के इस्तेमाल ने पतंगबाजी का मजा किरकिरा कर दिया। चाइनीज मांझा जितना सस्ता है उतना खतरनाक भी है। यह मांझे के ऊपर लोहे के बुरादे की कोट (परत) चढ़ाई जाती है। यह मांझा अगर किसी बिजली के तार पर छू जाये तो करंट भी लग सकता है।
इनसेट
बच्चों को लुभा रही छोटा भीम पतंग
बाजार में बच्चों को लुभाने के लिए दुकानों में छोटा भीम, डोरेमोन, अलादीन, मिकी माउस जैसे कार्टून किरदारों के चित्र वाली पतंगें तैयार की हैं। युवाओं के लिए सलमान, शाहरुख, रणबीर, आलिया सहित अन्य फिल्मी स्टार्स की तस्वीरों वाली पतंगें बनाई गई हैं। खिलाड़ियों की तस्वीरों वाली पतंग भी इस साल विशेष रूप से तैयार की गई है। व्यापारियों की मानें तो पतंग बाजार में अच्छी ग्राहकी होने की उम्मीद है।
इनसेट
मकर संक्रांति पर दान का खास महत्व
मकर संक्रांति के मौके पर दान पुण्य करने का खास महत्व है। इस दिन नदी व सरोवरों में स्नान करने का खास महत्व होता है। मान्यता के मुताबिक इस दिन किया गया दान अक्षय फल प्रदान करता है। इस दिन तिल और उससे बने खाने की वस्तुएं दान की जाती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.