सफीपुर उन्नाव : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर पंचायत सफीपुर में समस्त महिला कर्मचारियों कोविड 19 में लॉकडाउन काल में किए गए अभूतपूर्व कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स देकर फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया तथा मिशन शक्ति के तहत जारूकता कार्यक्रम किया गया, इसी के साथ समस्त ऑफिस कर्मचारियों एवं सफाईकर्मियों को कोविड में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में किये गए उनके योगदान हेतु प्रमाणपत्र के साथ सुरक्षा किट प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पंचायत सफीपुर को प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग से कार्य करने का संकल्प लिया।
ग्राम अटवा मोहाल ओसियां के प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चैपाल का आयोजन किया गया। शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी अरुण अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय प्रबंध समिति की महिला सदस्यों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। समापन विद्यालय के प्रधान शिक्षक आशुतोष श्रीवस्तव ने किया। सहायक शिक्षक शिव स्वरूप चैधरी, अमित, शिक्षा मित्र रामबालक, प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ साथ भारी मात्रा में महिला अभिभावकों की उपस्थिति रही।