New Ad

मिशन सेवा शक्ति के तहत छात्रा बनी कोतवाल

0

ऊँचाहार/रायबरेली :  कोतवाली परिसर में सोमवार को मिशन सेवा शक्ति के तहत क्षेत्र के चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी की 11वीं की छात्रा वैभवी पांडेय को 1 घंटे का कोतवाल बनाया गया। वैभवी पांडेय ने वर्ष 2020 में हाई स्कूल की परीक्षा में 97.6% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया था। इनके पिता राम अनुज पांडेय चिन्मया विद्यालय में ही प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। जो अयोध्या जनपद के मूल निवासी हैं लेकिन वर्तमान में एनटीपीसी आवासीय परिसर में ही निवास करते है।

 

1 घंटे के लिए बनाई गई कोतवाल वैभवी पांडेय को प्रभारी कोतवाली विनोद कुमार सिंह ने सैल्यूट करते हुए कुर्सी पर बैठाया। उसके बाद याची मातेश्वरी निवासिनी महिमापुर ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी भूमि पर गांव के ही कोई दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिस पर कोतवाल वैभवी पांडेय ने हल्का इंचार्ज को बुलाकर तत्काल न्यायोचित कार्यवाही करने के आदेश दिए। उसके बाद बंदी ग्रह, माल खाना, महिला हेल्प डेस्क, समेत कोतवाली का निरीक्षण किया। वैभवी पांडे ने कोतवाल विनोद कुमार सिंह से महिलाओं के साथ प्रेम पूर्वक पेश आकर उनकी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के बारे में भी कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.