New Ad

कोतवाली देहात पुलिस ने 06 चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का माल बरामद, चोरी की कई घटनाओं का ख़ुलासा

0

सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहें अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल नेतृत्व में कोतवाली देहात पर पंजीकृत अभियोगो के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात के द्वारा एक टीम गठित की गयी,

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टोपरी से जिशान पुत्र इरशाद निवासी टोपरी कोतवाली देहात सहारनपुर एंव मोहतरीन पुत्र स्व0 इस्तयाक निवासी ग्राम बालेली थाना गागंलहेडी सहारनपुर हाल पता भंगी कालोनी खाताखेडी थाना मण्डी सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया,जिनसे पुछताछ करने पर दोनो ने बताया कि हमने डिफेन्स कालोनी में स्थित दो मकानों में चोरी की थी,

अब से करीब एक डेढ़ महीना पहले हमने ग्राम हकीमपुरा में स्थित संत रविदास के मन्दिर से एक दाल बनाने का पीतल का बड़ा भगोना व 01 बैट्रा व मन्दिर का गल्ला जिसमें करीब 1200/- रुपये चोरी किये थे, उक्त सामान नदीम पुत्र अखलाक निवासी नगराजपुर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर एवं जियाउल रहमान पुत्र युनुस निवासी भंगी कालोनी खाताखेडी थाना मण्डी सहारनपुर को बेच दिया था,

अपराधियों की निशांदेही पर मुकदमो उपरोक्त से सम्बन्धित माल एंव अभि0 नदीम एंव जियाउल रहमान को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त जिशान पुत्र इरशाद निवासी टोपरी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर एक कुख्यात लुटेरा एंव गैंगस्टर अपराधी हैं, पूर्व में भी हरिद्वार एंव थाना कोतवाली देहात एंव अन्य थानो से जेल जा चुका है।

इसके अतिरिक्त देहात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टोपरी से कुलदीप पुत्र सुखपाल को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 कुर्सी प्लास्टिक एवं विकास पुत्र कुलवीर निवासी टोपरी को० देहात स०पुर घर से 01 इलैक्ट्रिक मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के विरुध्द थाना को० देहात पर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.