बच्चों का किया गया कोविड-19 टेस्ट
बछरावां रायबरेली : कस्बे में पानी टंकी रोड पर स्थित उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड-19 का कैंप लगाकर विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों का कोविड-19 टेस्ट किया गया। इस मौके पर जब संवाददाता ने विद्यालय के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्रत्येक विद्यालय जाकर जिस प्रकार से बच्चों की कोविड-19 की जांच की जा रही है,और बच्चों के उचित स्वास्थ्य लाभ हेतु इस टीम के द्वारा अनेक प्रकार के जो भी दिशानिर्देश बच्चों को दिए जा रहे हैं वह बच्चों के आने वाले भावी जीवन में उनके स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रशंसा के योग्य है, और इनके द्वारा किए गएकार्यों की सराहना करते ही बनता है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ आरके सैनी, प्रभात नारायण (फार्मासिस्ट), संजय कुमार (काउंसलर), जयप्रकाश (एल० टी०), राकेश कुमार (एल० टी०) एवं विद्यालय से अभिनव अवस्थी, सुधा बाजपेई, सचेंद्र नाथअवस्थी, अभ्युदय अखंड, गोविंद यादव, अभिषेक त्रिपाठी, सुरेश कुमार एवं बच्चों सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।