New Ad

उमरे के अस्पतालों में फ्रंटलाइन कर्मियों का कोविड -19 टीकाकरण

0

प्रयागराज  :   उत्तर मध्य रेलवे के अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में संचालित 10 टीकाकरण केंद्रों में 1307 स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया है। अब तक टीकाकरण किए गए कुल 1307 में से 1003 रेलवे कर्मचारी हैं और 304 अन्य स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी हैं। अब तक केंद्रीय अस्पताल प्रयागराज में 534, रेलवे अस्पताल कानपुर में 213, रेलवे अस्पताल टूंडला में 56, रेलवे अस्पताल झांसी में 258 और रेलवे अस्पताल आगरा में 184 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है, जबकि बाकी 62 को झांसी डिवीजन के स्वास्थ्य इकाइयों में टीका लगाया गया है।

 

टीका प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों की रेलवे अस्पताल में 30 मिनट की अवधि के लिए मानीटरिंग की जा रही है और टीकाकरण उपरांत अभी तक कोई प्रतिकूल प्रभाव संज्ञान में नहीं आया है। कुल 1307 में से 110 डाक्टरों द्वारा टीका लगवाने की बड़ी भागीदारी से इस महत्वपूर्ण टीकाकरण अभियान के प्रति विश्वास बढ़ाने में मदद मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.