New Ad

सीएम योगी के निर्देशानुसार पुलिस फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वरदान बन रहा कोविड हेल्पडेस्क

0 130

रिजर्व पुलिस लाइन में जारी है L1 आइसोलेशन फैसिलिटी का कोविड हेल्पडेस्क

लखनऊ  : कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए यूपी सीएम योगी के निर्देशानुसार प्रदेश के हर जिले और प्रत्येक थानों में कोविड हेल्पडेस्क बनाये गए हैं। जहां कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर यानी पुलिस के जवानों का कोविड संक्रमण से इलाज हो सके, सीएम योगी के निर्देशानुसार लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में भी कोविड हेल्पडेस्क बनाया गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। इस हेल्प डेस्क में जिन पुलिसकर्मियों को कोरोना हुआ है उनको यहाँ पर आइसोलेट कराया जा सकता है। वहीं गोमतीनगर एडीसीपी क़ासिम ने बताया कि इस आइसोलेशन वार्ड में 6 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव भर्ती है। जिनको पूरी तरह से सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा एडीसीपी क़ासिम आब्दी ने कहा कि यहां पर पुलिस के परिवारवालों को भी भर्ती कराया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.