New Ad

बारिश से कच्चा घर ढहा, बच्चे की मलबे में दबकर मौत

मृतक की बहिन की हालत गंभीर

0

 

उरई (जालौन):लगातार हो रही तेज बारिश अब अपना कहर बरपा रही है।ग्राम लोहई में बारिश के बीच एक कच्चा घर ढह जाने से मलबे में दबकर 9 बर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी 11 वर्षीय बहिन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लोहई निवासी बृजेन्द्र सिंह का कच्चा घर है जिसमें वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है।बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे तेज बारिश के बीच उसके कच्चे घर का एक हिस्सा ढह गया जिसके चलते कमरे के अंदर मौजूद बृजेन्द्र के 9 बर्षीय पुत्र शुभ व 11 वर्षीय पुत्री नव्या मलबे के नीचे बुरी तरह दब गये।आनन फानन में दोनों को बमुश्किल मलबे से बाहर निकालकर सीएचसी नदीगांव ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने शुभ को मृत घोषित कर दिया जबकि नव्या की गंभीर हालत देख उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल उरई रिफर कर दिया।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पटेल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उधर,घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कृष्णकुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।एसडीएम ने कहा कि शासन द्वारा दैवीय आपदा के तहत मिलने वाली मदद जल्द ही पीड़ित परिजनों को दी जायेगी।वहीं उक्त घटना में अपने दो बच्चों में से बेटे को खो देने और बेटी की हालत गंभीर होने पर माँ बाप समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और हर कोई उन्हें ढाँढस बंधाता हुआ नजर आ रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.