लखनऊ : लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात भारत-चीन सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सीमा पर तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। दोनों देशों की सेनाओं के इस टकराव में भारतीय सेना के एक अफसर सहित तीन जवान शहीद हो गए हैं। दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों, विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की।
इस हाई लेवल मीटिंग में पूर्वी लद्दाख के ताजा घटनाक्रमों व हालात पर चर्चा की गई। वहीं दूसरी तरफ खबरें आ रही हैं कि झड़प में चीनी सेना के भी 5 जवान मारे गए हैं जबकि 11 घायल हुए हैं।
अखिलेश ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण
सीमा पर भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर भारत सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। अखिलेश ने ट्वीट किया, गलवान वैली, लद्दाख से चीनी मुठभेड़ में हमारे कमांडिग ऑफिसर और दो सैनिकों की शहादत का समाचार मिला है. भावपूर्ण नमन। सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है