सिधौली (सीतापुर) । क्षेत्र में ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा क्षेत्र जमकर खनन करवाया जा रहा है। खेत मालिक से खेत की मिट्टी खरीद कर नियम विरुद्ध गहराई तक खुदाई की जा रही है। अवैध रूप से जेसीबी व निजी ट्रैक्टरों द्वारा लाखांे टन मिट्टी कर लाखों का राजस्व को हनन कर रहे हंै और खनन विभाग के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंगलवार को सिधौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कासीपुर के सिरौली स्थित एक खेत में दो जेसीबी मिट्टी खनन कर लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी निकट के ही ईंट भट्ठे पर पहंुचाई जा रही थी। लगभग 6 फिट से अधिक की गहराई तक मिट्टी खनन किया जा रहा था। जहाँ पर खेत मालिक ने बताया कि उसने अपनी खेत की मिट्टी सिधौली कस्बा के ही जनता ईंट भट्ठे को बेंची है। जिसके ही ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी खनन कर ले जा रहे हैं। जानकारी करने खेत मालिक ने बताया कि उसने 5 फिट गहराई तक मिट्टी खनन के लिए ही मिट्टी बेंची है लेकिन खेत में 6 फुट से अधिक गहराई में मिट्टी खनन किया जा रहा था। वहीं नियमों को दरकिनार कर निजी ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी ढुलाई में इस्तेमाल हो रहे हैं। सवाल यह उठता है कि प्रशासन की नाक के नीचे लगातार खनन माफिया धरती का सीना चाक कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार सभी खनन से अनजान बने हुए है। क्षेत्र में दर्जनों खेतों की मिट्टी खनन की जा चुकी है। इस सम्बंध में एसडीएम राखी वर्मा व कोतवाली प्रभारी आरके सिंह ने दिखवाने की बात कही। बताया कि खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।