New Ad

नाका में बीती रात हुआ दो जगह  अग्निकांड    

0

लखनऊ : नाका थाना की गणेशगंज चौकी के अंतर्गत सोनकर बैंक्वेट हाल के नीचे स्थित सूर्या मार्केट के बेसमेंट में रात लगभग एक बजे शार्टसर्किट से ब्लीचिंग शॉप में आग लग गयी ! घनी आबादी के बीच हुए अग्निकांड से गहरी नींद में सो रहे लोगो की नींद टूट गयी  वही धुएं के गुब्बार से लोगो को सांस लेने में तकलीफ होने लगी ! चंद घंटों के बाद ही आर्या नगर चौकी के अंतर्गत सुबह 5 बजे के लगभग तिवारी मार्केट की इलेक्ट्रॉनिक शॉप में शार्ट सर्किट से आग लग गयी ! शॉप में बिजली का तार भरा हुआ था ! दोनों ही जगह हुए अग्निकांड की सूचना पर पहुँची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.