New Ad

देर रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कई राज्यों राज्यपालों के बदलाव और नियुक्ती के आदेश जारी किए

0 72
Audio Player

दिल्ली :  देर रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कई राज्यों राज्यपालों के बदलाव और नियुक्ती के आदेश जारी किए. इसके अतिरिक्त कुछ राज्यपालों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. राष्ट्रपति ने उत्तराखंड  की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया. उनकी जगह अब सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को राज्य के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पंजाब के राज्यपाल में भी बदलाव किया गया है.

अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है . नए आदेश के बाद अब नागालैंड के राज्यपाल के तौर पर आर एन रवि को तमिलनाडु की जिम्मेदारी दी गई है. असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इन सभी बदलावों में एक सबसे बड़ा बदलाव उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का इस्तीफा देना है. माना जा रहा है कि बेबी रानी मौर्या UP विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.