तेल अबीब: इजरायल की नेतनयाहू सरकार में आंतरिक मामलों के मंत्री मोशे अरबेद ने एक ऐसे कानून का प्रस्ताव रखा है जिसके अनुसार यदि इजराइल में बसने वाला कोई इज़रायली नागरिक फिलिस्तीनी संघर्ष या प्रतिरोध को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देता है तो उसकी नागरिकता समाप्त कर दी जाएगी ।
नागरिकता समाप्त करने का यह कानून आपातकाल या युद्ध काल में फिलिस्तीन संघर्षशील समूह का समर्थन करने या देश में आतंक फैलाने वालों के ऊपर लागू होगा । ऐसे लोगों की संपत्ति भी ज़ब्त कर ली जाएगी । इज़राइल में 21 लाख फिलिस्तीन मुसलमान रहते हैं । जो फिलिस्तीनी प्रतिरोध को समर्थन देते हैं । इजराइल मे वर्तमान में चल रहे राजा पर हम लोग के दौरान इजराइल में बसने वाले फिलिस्तीनियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम पर इजरायल की आलोचना की है जिस पर सैकड़ो की तादाद में फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है ।
सौंजन्या:नमः न्यूज़ एजेंसी