New Ad

प्रतिबंधित पेड़ काटने पर बाग मालिक और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

0 190

मसौली, बाराबंकी :  बिना परमिट के 12 हरे आम के पेड़ काटने को लेकर वन दरोगा ने बाग मालिक व एक ठेकेदार के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। सूचना पर पहुँचे वन दरोगा ने सभी पेड़ो की लकड़ी बरामद कर ली है। पुलिस मामले में नामजद लोगों की तलाश कर रही है

वन दरोगा अनिलकांत गुप्ता को जानकारी मिली कि रसौली एव प्रतापगंज की सरहद पर स्थित शिवमंदिर के निकट छंगा की आम की बाग से 12 हरे आम के पेड़ रात्रि में बिना परमिट के काटे जा रहे है मौके पर पुलिस एव वन विभाग के लोग पहुँचते इससे पूर्व वन माफिया कटे हुए पेड़ो की लकड़ी छोड़कर फरार हो गया। जिसे कब्जे में ले लिया गया है वन दरोगा की तहरीर पर बाग मालिक छंगा व ठेकेदार मो0 सलमान पुत्र इसरार निवासी ग्राम सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट के विरुद्ध सफदरगंज थाने में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.