New Ad

लर्निंग के साथ अर्निंग संभव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0

दिल्ली : विश्व युवा कौशल दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि युवा कौशल है आत्मनिर्भर भारत का आधार है। वर्ल्ड यूथ स्किल डे के छह वर्ष पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज स्किल की सबसे ज्यादा डिमांड है। दुनिया के लिए एक स्मार्ट और स्किल मैन पावर भारत में है। स्किल के जरिए खुद को और देश को आत्मनिर्भर बनना है। हमें नए सिरे से स्किल इंडिया का मिशन चलाना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा हमें अगर ये जानकारी देती है कि हमें क्या करना है, तो हमें स्किल ये सिखाती है कि वो काम वास्तविक स्वरूप में कैसे होगा। स्किल इंडिया मिशन इसी सच्चाई, इसी जरूरत के साथ कदम से कदम मिलाने का कार्यक्रम है।

गौरतलब है कि देश में हर साल 30 फीसदी युवा स्किल डेवलपमेंट के तहत रोजगार प्राप्त कर पाते हैं।.देश में कौशल विकास प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.