
लखनऊ: लखनऊ के K D सिंह Stadium में Legends league क्रिकेट का आगाज हो चुका है
यहां आप फ्री एंट्री लेकर क्रिकेट का मजा ले सकते हैं 13 फरवरी 20 फरवरी तक चलने वाली हैं । इसमें क्रिकेट के दिग्गज मेंटर करेंगे
इसमें क्रिकेट के दिग्गज ,क्रिस गेल, ब्रेट ली, हरभजन सिंह ,इरफान पठान, सुरेश रैना, आदि
इसमें यू पी की 12 टीमें भाग लेंगी। आप भी जाइए और क्रिकेट के रंग में डूब जाइए।