लखनऊ: चौक के प्राचीन गोमती अखाड़ा में नाग पंचमी के पावन पर्व पर सुंदरकांड व पूजन आचार्य राजेश शुक्ला एवं मुख्य आरती बड़ी संगत के महंत धर्मेंद्र दास द्वारा किया गया। अनुराग मिश्रा पार्षद एवं पंडित नीरज अवस्थी द्वारा इनामी दंगल कुश्ती तीन वर्गों में कराई गई प्रथम वर्ग फ्रीस्टाइल मैं सर्वेश कश्यप, कपिल साहू, ललित अवस्थी ने अपनी-अपनी कुश्ती जीती l द्वितीय वर्ग वा तृतीय वर्ग मैं संस्कार मिश्रा, अभिराज एवं मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा व महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और इस अखाड़े में हनुमान जी के अलावा अली का भी स्थान है। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ख्याल कोई दंगल पंडित दिनेश शर्मा ए के शर्मा द्वारा ख्याल गाकर किया गया।
इस अवसर पर चौक डिपो अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा, सुनील मिश्रा स्वच्छ वातावरण कुशवाहा समिति के संयोजक, प्रकाश मिश्रा राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश सरकार, सलमान उस्मान, काके चोपड़ा, कृष्णा शंकर शर्मा, संजीव झींगरन, आनंद मिश्रा, राजेंद्र कुमार टंडन, डीपी सिंह शैलेंद्र कक्कड़, संजय त्रिवेदी, शिवम गुप्ता, सुदर्शन सुमेश, गोपाल नाथ शर्मा, अवधेश शुक्ला, ओम दीक्षित आदि उपस्थित रहे।