New Ad

 विधायक का प्रयास लाया रंग,बाबाबाज़ार पुलिस चौकी को मिला थाने का दर्जा

0
मवई- अयोध्या। रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने 24 जुलाई 2021 को डीजीपी से मिलकर बाबाबाज़ार पुलिस चौकी को थाना बनाये जाने की मांग की थी।जिस पर बुधवार को शासन द्वारा मंजूरी मिल गई है।जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।बाबाबाज़ार पुलिस चौकी को अब थाना बन जाने से बाबाबाज़ार क्षेत्र के आसपास के दर्जनों ग्राम पंचायतों के लोगो को सुविधा मिलेगी।अभी तक लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय कर मवई थाना जाना पड़ता था।वही पुलिस को ऑफिसियल कामकाज के लिए भी लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी।जो अब पुलिस सहित आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।विधायक राम चन्द्र यादव ने इस समस्या को देखते हुए शासन को पत्र लिखा था और लगातार पैरवी में लगे रहे।जिसका आज नतीजा जनता के सामने है।वही विधायक के ही अथक प्रयास से माँ कामख्या में पुलिस चौकी का निर्माण हुआ और विगत दिनों चौकी प्रभारी की नियुक्ति हुई साथ ही माँ कामाख्या धाम को नगर पंचायत का दर्जा मिला।रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव द्वारा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास को लेकर जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।वही लोग विधायक के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते नज़र आ रहे हैं।विधायक ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.