बहराइच : तहसील बहराइच सदर अन्तर्गत क्राप कटिंग के लिए ग्राम कमोलिया पहुॅचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से ग्राम के काश्तकार जीवन लाल द्वारा शिकायतत की गयी कि पड़ोसियों द्वारा उसकी मेढ़ तोड़कर कब्ज़ा किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में डीएम डॉ. चन्द्र ने मौके पर हल्का लेखपाल से सम्बन्धित कृषक के खेत के अभिलेख प्राप्त कर अवलोकन करने पर पाया कि कृषक के खेत में लगे पेड़ का अंकन लेखपाल द्वारा खसरा रजिस्टर में मौके पर ही किया गया है।
इस सिथति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश दिया।इसी दौरान मौके पर मौजूद ग्राम की वृद्ध महिला महाराजा द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि उसे लगभग 02 वर्ष से पंेशन नहीं प्राप्त हुई है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देश दिया कि सम्बन्धित महिला का आधार व मोबाइल नम्बर फीड कराना सुनिश्चित करें ताकि महिला को पेंशन का लाभ प्राप्त हो सके।