New Ad

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पैड पर जिला पंचायत अध्यक्ष को लिखा पत्र!

0 157

 

सत्ता पाने की ललक, दलाली, राजनीतिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए की जा रही राजनीति।

रायबरेली : कांग्रेसी नेता मनीष सिंह ने 2 दिन पूर्व प्रेस वार्ता करते हुए  बताया था कि एमएलसी दिनेश सिंह ने अपनी खिसकती जमीन व जनाधार को बचाने लिए जिस तरह मेरे बाबा व पिता के नाम से द्वार बनवाकर जनता को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास किया है। वह कभी सफल नहीं होने देंगे। वही कांग्रेसी नेता मनीष सिंह ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लेटर पैड पर जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह को पत्र लिखकर आभार जताते हुए कहा कि बाबा स्वर्गीय धुन्नी सिंह से लेकर अभी तक हमारे परिवार से जितने भी जनप्रतिनिधि हुए हैं उन्होंने परिवार के नाम को महत्त्व देने से अधिक समाज और रायबरेली के मान सम्मान के लिए ही कार्य किया है। हम सभी का ऐसा मानना है, कि सरकारी खर्च पर बना यह द्वार जनता या समाज के किसी भी सामाजिक हित को पूर्ण नहीं करेगा बल्कि मेरे व्यक्तित्व और परिवार के बाकी सदस्यों का भी मत है कि इस धन का सदुपयोग यदि जिला पंचायत जिले की जरूरत मंद क्षेत्रों में नल सड़क और जन विकास कार्य में लगाए तो उसका भी काम जनता के बीच कुछ सार्थक पहचान बनाएगा। लेकिन सत्ता प्राप्ति दलाली राजनीतिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए की जा रही

 

इस राजनीति से स्वयं को अलग करते हुए इस कार्यक्रम में आना हमारे परिवार की मर्यादा का पूर्ण उल्लंघन माना जाता है।सिंह ने कहा किसी भी पुत्र या परिवार के लिए यह हमेशा ही गौरवान्वित करने का विषय होगा कि उसके माता-पिता या बड़े बुजुर्ग इस प्रकार की छवि और उनके सब कर्मों की कीर्ति ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि समाज के साथ-साथ उनके विरोधियों के लिए भी प्रेरणादायक होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.