New Ad

ज़िन्दगी वही है जो गरीबो के काम आए,प्रमुख धर्म गुरु आफताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद नक़वी

0

लखनऊ: भारत के प्रमुख धर्म गुरु आफताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद नक़वी ने कहा ज़िन्दगी वही है जो गरीबो के काम आए।

मौलाना जवाद साहब ने देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से चल रहा वफ़ा का कारवां के चौक क्षेत्र में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के सामने इमामबाड़ा जै़नुल आबदीन में अम्बर फाउंडेशन के तत्वाधान में चश्मा वितरण समारोह और “अम्बर सेवा रत्न सम्मान” कार्यक्रम में खिताब कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि गरीबो की मदद ही ज़िन्दगी का मक़सद होना चाहिए मुल्क के सबसे बड़े स्टेट की राजधानी तहज़ीब और तमीज़ के शहर लखनऊ की सरज़मी से इस नायाब खिदमत में मेरी दुआएं हमेशा रहेंगी।इंसानों की ख़िदमत करना और उनकी परेशानियों में उनका साथ देना ही इंसान होने की दलील है और धर्म हमें मानवता ही की सीख देता है हमें गरीबों और जरूरतमंद का साथ देना चाहिए क्योंकि वही हमारे वक्त पर हमारा साथ देते हैं।

इसमे लखनऊ की आन बान शान जिनकी लियाकत शराफत और इंसानियत के जज़्बे की कद्र पद्मभूषण हक़ीमे उम्मत मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक साहब हमेशा करते थे,उन्होंने दुबई में अपनी कीमती नौकरी छोड़कर लखनऊ के लोगो की खिदमत खासकर इल्म का मरकज़ कायम करने के लिए लखनऊ में हक़ीमे उम्मत के हमेशा शाना बशाना रहकर क़ौम की खिदमत में लगे रहे,उस अदब की सरज़मी के हीरे का नाम नजमुल हसन रिज़वी नजमी भाई है।जो यूनिटी कॉलेज और एम यु कॉलेज अलीगढ़ की ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहे है।उनको अम्बर रत्न सम्मान से सम्मानित गया।

प्रोफेसर कामिल रिज़वी साहब डीन बीबीडी जिनकी सलाहियतों की जिनकी तारीफ की जाय कम है,हर साल हुसैनी ब्लड डोनेशन कैम्प और खदीजा ट्रेड फेयर के ऑर्गेनाइजर है,हज़रत अली अलैहिस्सलाम कमेटी के संस्थापक सदस्य है
आज उनकी खिदमात के लिए अम्बर रत्न सम्मान का एजाज़ दिया गया।
मौलाना अली अब्बास खान साहब जो भारत के मुग़ल बादशाह जहागीर के हाथों शहीद हुए काज़ी नुरुल्लाह शुस्त्री के नाम से कायम हुए क़ुम ईरान में हौज़े के प्रिंसिपल है और भारत में दीन और हम प्रोग्राम के ऑर्गनाइज़र है।
मौलाना ज़हीर हसन रिज़वी साहब जिन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बीबीए एमबीए करने के बाद एक्सपोर्ट इम्पोर्ट का काम कर एक इंक़लाब पैदा कर दिया ये अपनी तक़रीरों में लोगो को एक्सपोर्ट इम्पोर्ट करने की भी ट्रेनिंग दे रहे है,इनकी देश के नवजवानों को इस सलाहियत में माहिर बनाकर दुनिया मे कारोबार में सिक्का जमाने की तवज्जो पैदा करने की इस खिदमात के लिए अम्बर रत्न सम्मान का एजाज़ दिया जा रहा है।
सेव वक़्फ़ इंडिया के अयोध्या मंडल के प्रभारी मौलाना इफ्तिख़ार हुसैन इंक़लाबी साहब की वक़्फ़ बचाने के बेलौस खिदमत के लिए और

वही अंजुमन वज़ीफ़ाये सादात के जमानत अली साहब,
मौलाना मुजम्मिल नदवी,समाज सेवा के लिए, हिना कौसर को सम्मानित किया गया। तहलक़ा टुडे के एडिटर श्री रिज़वान मुस्तफ़ा मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

अंत में सभी लोगों का स्वागत करते हुए अम्बर फाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास ने कहा कि ये सामाजिक कार्य अम्बर फाउंडेशन भारत के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद माननीय राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से ग़रीब ज़रूरतमंद तक पहुंच कर उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा है।

गरीब जरूरतमंद 25000 लोगों की आंखों की दवा चश्मे का और मोतियाबिन्द का ऑपरेशन हमारे सामने है जिसे हमें पूरा करना है और ज़रूरतमंद तक पहुंचना है,

पिछले कई महीनों से चल रहे ग़रीब ज़रूरतमंद लोगों के लिए आईएएस बनाने की मुहिम के चश्मा वितरण मोतियाबिंद ऑपरेशन 1000 बच्चों की फीस कार्यक्रम के तहत 600 से ज़्यादा ग़रीब लोगों में चश्मा वितरित किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.