New Ad

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 फरवरी को मशहूर हकीम, समाजसेवी तथा महान स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान के जन्मदिवस को चिकित्सकों द्वारा नेशनल यूनानी दिवस के रूप में मनाया गया

0

लखनऊ : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 फरवरी को मशहूर हकीम, समाजसेवी तथा महान स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान के जन्मदिवस को चिकित्सकों द्वारा नेशनल यूनानी दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर नेशनल यूनानी डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ( NUDWA) द्वारा 11 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक मुफ्त यूनानी चिकित्सा कैंप का आयोजन अल हुदा मॉडल इंटर कालेज त्रिवेणी नगर, सीतापुर रोड, लखनऊ में किया गया जिसमें लगभग 755 मरीजों की जांच एवम् दवा वितरण किया गया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय डॉ नीरज बोरा जी विधायक ( लखनऊ उत्तरी) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ सिकंदर हयात सिद्दीकी जी डायरेक्टर यूनानी सेवाएं उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस अवसर पर NUDWA के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुज्तबा उस्मानी , ट्रेजरार डॉ अतीक अहमद और नुडवा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ सलमान खालिद, डॉ रवि ,डॉ नाजिर अब्बास, डॉ आदिल, डॉ राशिद इकबाल, डॉ नाजिम अली, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ नूरूल, डॉ परवेज नदीम, डॉ अलाउद्दीन,डॉ अहमद रजा डॉ शकील अहमद एवं शहर के अन्य चिकित्सक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

कैंप में डॉ अशफाक, हकीम अबदुल मुनीम, डॉ खेमचन्द, प्रोफेषर हकीम अरशद अली, डॉ आफताब हाशमी, डॉ नीलम, और डॉ सबीहा मुईद, ने आज कई तरह के मरीजों का यूनानी औषधियों के द्वारा इलाज किया इस अवसर पर अलहुदा माडल कालेज के मैनेजिगं कमेटी का भरपूर सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.